प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां दे सरकार…

By: Feb 26th, 2024 7:18 pm

हिमाचल प्रदेश सरकार का इस बार का बजट सरकारी नौकरियों की थोड़ी बहुत व्यवस्था करता है। शिक्षा विभाग तथा कुछ अन्य विभागों में हजारों की संख्या में युवाओं की भर्ती होगी, लेकिन समस्या यह है कि प्रदेश में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, इसलिए कुछ हजार सरकारी पदों को भरने मात्र से इस समस्या का समाधान नहीं होगा। सभी युवाओं को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार को प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों का प्रावधान करना चाहिए। प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए इन्वेसटर्स को प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि लाखों की संख्या में रोजगार पैदा हो। तभी बेरोजगारी की समस्या सुलझ पाएगी।

-हिम्मत सिंह, नूरपुर, कांगड़ा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App