बंदल पंचायत में बताईं सरकार की योजनाएं

By: Feb 18th, 2024 12:55 am

मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों ने कुल्लू विकास खंड की बंदल पंचायत के हलैंणी व चनसारी गांव में करवाए कार्यक्रम
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
हिमाचल प्रदेश सरकार की एक साल की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर फोक मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों द्वारा गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक से लोगों को योजनाओं के अलावा नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों की ओर से कुल्लू विकास खंड की बंदल पंचायत के हलैंणी व चनसारी गांव में कार्यक्रम करवाए गए। कलाकारों ने समूह गीत, हिमाचल सरकार सबके चेहरे पर मुस्कान लाई व कुल्लव नाटियों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया।

साथ ही नाटक, विकास गंगा के माध्यम से जानकारी देते हुए पुरानी पेंशन की बहाली ओपीएस, आपदा राहत कोष, डा. वाईएस परमार, विद्यार्थी ऋण योजना, पशुपालकों के लिए 500 करोड़ रुपए की हिमगंगा योजना, मुख्यमंत्री सुखआश्रय योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, वृदाश्रम में रहने वालों के लिए त्यौहार अनुदान योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इन कार्यक्रमों के दौरान बंदल पंचायत के प्रधान गोपाल सिंह, वार्ड पंच सुभाष, वीर कला महिला मंडल प्रधान शालू, चनसारी पंचायत की प्रधान शांता देवी, वार्ड पंच जुममी देवी, शक्ति नागेश्वर महिला मंडल महिष की प्रधान शोभा शर्मा, सचिव निशा शर्मा आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App