रजेरा में नि:शुल्क परखी 228 मरीजों की सेहत

By: Feb 19th, 2024 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
चमेरा पावर स्टेशन- दो करियां की ओर से एनएचपीसी सीएसआर-एसडी योजना के तहत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में परियोजना प्रभावित रजेरा गांव में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। चमेरा पावर स्टेशन- दो करियां के महाप्रबंधक (प्रभारी) उमेश कुमार नंद ने रिबन काटकर विधिवत तरीके से चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ किया। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान 228 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके साथ ही ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन व ईसीजी मेडिकल टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। महाप्रबंधक उमेश कुमार नंद ने अपने संबोधन में कहा कि एनएचपीसी स्थानीय जनता के सामाजिक उत्थान के प्रति दृढ़ संकल्पित है।

भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि दूर-दराज के लोगों को गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध कराई जा सकें। साथ ही स्थानीय लोगों ने एनएचपीसी चमेरा पावर स्टेशन- दो करियां की इस पहल की भूरी-भूरि प्रशंसा करते हुए चिकित्सा शिविर आयोजन के लिए आभार जताया। इस मौके पर चमेरा पावर स्टेशन-दो करियां महाप्रबधंक विघुत टिकेश्वर प्रसाद व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सरिता खुराना के अलावा वरिष्ठ अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App