चुनाव के संचालन में मास्टर ट्रेनर्स की अहम भूमिका

By: Feb 16th, 2024 12:55 am

मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बोले उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला निर्वाचन कार्यालय जिला लाहुल-स्पीति केलांग की ओर से उपायुक्त सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि चुनाव पक्रिया के सही संचालन में मास्टर ट्रेनर्स की अह्म भूमिका होती है। हर बार का चुनाव पिछले चुनाव से कुछ अलग होता है। इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की सही जानकारी होनी बहुत जरूरी है। मास्टर ट्रेनरों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त आगे प्रशिक्षित करना है। इसलिए मास्टर ट्रेर्नस यहां से सही ढंग़ से प्रशिक्षिण प्राप्त कर के जाएं। उपायुक्त ने कहा कोई भी अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के दौरान नियमों को ताप पर रखकर कार्य न करें, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़े। अधिकारी चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का आदर पालन करते हुए ही चुनाव प्रक्रिया को पूरा करें। उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को विशेष मतदाता का अधिमान दिया जाए। उन्होने कहा कि वीएलओ मतदान केंद्र में बिजली, पानी, रैंप, ब्हीलचेयर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। शिविर में उपमंड़ल अधिकारी केलंग रजनीश शर्मा ने ईवीएम-वीवी पैट मतगणना चुनाव परिणाम की घोषणा और डाक मतपत्र के बारे में जानकारी दी।

नोडल अधिकारी खुशविंद्र ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों और नीजि सम्पतियों पर लगे होर्डिग्स की इत्यादि सूची तैयार रखें। चुनाव में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रचार प्रसार भी किया जाए। उपमंडल अधिकारी उदयपुर केश्व राम तथा उपमंडल अधिकारी स्पीति ने चुनावों में आर्दश आचार सहिंता व्यय निगरानी शिकायतें एमसीएमसी और पेड न्यूज चुनाव प्रबंधन प्लान पोलिंग पार्टी और मतदान दिवस की व्यवस्था और मतदान केंद्र के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार ने निर्वाचन प्रबंध प्लान पोलिंग पार्टी पोलिंग स्टेशन मतदाता सूची व स्वीप इत्यादि बारे जानकारी दी। इस शिविर में उपमंडल अधिकारी काजा हर्ष अमरेन्द्र नेगी, तहसीलदार काजा वर्चुअल के माध्यम से जुडे। शिविर के दौरान मनीष प्रभाकर कम्पूटर प्रोग्रामर ने आई एप्लीकेशन और इटीपीवीएस के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, परियोजना अधिकारी सोनू गोयल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App