हरियाणा में आज से इंटरनेट सेवाएं बंद, किसान आंदोलन को लेकर सरकार का फैसला

By: Feb 11th, 2024 12:06 am

 कई जिलों में बाधित रहेंगी सेवाएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— चंडीगढ़
पंजाब-हरियाणा के किसानों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है। किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचने की घोषणा की थी। इसको लेकर हरियाणा सरकार सख्त कदम उठाने में लग गई है। एक तरफ रास्तों की बाड़ेबंदी कर दी गई है तो वहीं अब कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकतर क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोडक़र, मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं। यह आदेश 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11.59 बजे तक लागू रहेगा। हरियाणा के अतिरिक्त गृह सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ संगठनों द्वारा किए गए किसान आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर, तनाव, झुंझलाहट, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की आशंका है।

अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में शांति भंग की संभावना है। ऐसे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस सेवाओं और अन्य डोंगल सेवाओं पर सोशल मीडिया/मैसेजिंग सेवाओं के माध्यम से जनता तक प्रसारित/प्रसारित की जा सकती हैं। मोबाइल फोन और एसएमएस पर व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए दूरसंचार सेवाओं को अस्थायी निलंबित किया जाता है। यह आदेश हरियाणा राज्य के डबवाली सहित अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किया गया है और 11.02.2024 (06:00 बजे) से 13 फरवरी (23.59 बजे) तक लागू रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App