हिमगिरि स्कूल की मानवी इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित

By: Feb 16th, 2024 12:55 am

मानक इंस्पायर अवार्ड के लिए बनाया प्रोजेक्ट सिलेक्ट, कार्यकारी प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
निजी संवाददाता-सलूणी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरि की मानवी खन्ना का माडल मानक इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हुआ है। गुरुवार को पाठशाला के कार्यकारी प्रधानाचार्य वीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित सादे समारोह के दौरान मानवी खन्ना को इस उपलब्धि के लिए मिठाई खिलाकर बधाई देने के साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। गाइड टीचर जीवन ठाकुर ने बताया कि मानवी खन्ना पुत्री धर्म सिंह खन्ना, जोकिसातवीं कक्षा की छात्रा हैं, ने पिछले वर्ष मानक इंस्पायर अवार्ड के लिए एक प्रोजेक्ट बनाकर भेजा था, जोकि सिलेक्ट हो चुका है।

और बच्चे के खाते में दस हजार रुपए की राशि भी आ चुकी है। उन्होंने बताया कि मानवी खन्ना का माडल वनों के कटान के ऊपर है कि जब हमारे वनों को अंधाधुंध काटा जा रहा है तो क्यों न वनों में इस प्रकार के सेंसर लगाए जाएं ताकि कटान जैसी आवाजें, जोकि कटर, कुल्हाड़ी की हो या इस प्रकार की आवाज है जो की सेंसर हैं उसको पहचान कर सके और विभिन्न जगहों पर लगाएं गए ट्रांसमीटर इस आवाज को सुनकर संबंधित विभाग को सूचित करेंगे ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सके और वनकाटुओं पर लगाम लगाई जा सके। ये सेंसर सोलर से चलेंगे। इस मौके पर प्रवक्ता राजनीति शास्त्र जगदीश ठाकुर व कला अध्यापक धर्म सिंह ठाकुर, तथा संबंधित मिडिल स्कूल के इंचार्ज नारायण, मानसिंह तथा संजीव आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App