अटल टनल के बाहर दो फुट से ज्यादा बर्फबारी

By: Feb 20th, 2024 12:02 am

निजी संवाददाता-मनाली
हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से खुशनुमा हुआ है। पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहुल घाटी में तीन दिन से हिमपात का क्रम लगातार जारी है। अटल टनल के साउथ पोर्टल में डेढ़ से दो फीट हिमपात हो चुका है। रोहतांग दर्रे में तीन फ ीट हुआ हिमपात हुआ है। वहीं, सोलंगनाला व कोठी में एक फ ीट, पलचान में सात इंच, मझाच व कुलंग में आधा फ ीट, नेहरुकुंड में पांच इंच , जबकि पर्यटन नगरी मनाली में दो इंच हिमपात हुआ है। लाहुल घाटी के उदयपुर में केलंग की अपेक्षा अधिक हिमपात हुआ है। जिला मुख्यालय केलंग में अभी तक एक फ ीट हिमपात हुआ है जबकि उदयपुर में दो फ ीट बर्फ गिर चुकी है।

कोकसर, टनल के नार्थ पोर्टल, सिस्सू, गोंदला, योचे, छिका, रोरिक, दारचा, जिस्पा जैसे उंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ से दो फीट हिमपात हुआ है। लाहुल के निचले क्षेत्रों तिंदी व पांगी की ओर भी दो फीट से अधिक हिमपात हो चुका है। लाहुल घाटी में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। सोमवार को दिन भर हिमपात होता रहा जिससे लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए। एचआरटीसी की बस सेवा दो दिन चलने के बाद फिर से बन्द हो गई है। लगातार हो रहे हिमपात के चलते लाहुल घाटी में अब फोर व्हील ड्राइव वाहन भी नहीं चल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App