36 दिन से आंदोलन जारी, 20 दिन से अनशन

By: Feb 29th, 2024 12:10 am

अली खड्ड से स्कीम निर्माण बंद करने के लिए चल रहा है आंदोलन, जिद पर अड़े हैं लोग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
अलीखड्ड बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 36 दिन से जारी आंदोलन बुधवार भी जारी रहा। जबकि क्रमिक अनशन 20वें दिन में प्रवेश कर गया है। क्रमिक अनशन पर बैठे लोगों चंपा देवी, प्रीति देवी, कमलेश, कलावती व मीनाक्षी सहित अन्य ने कहा कि यह लड़ाई जारी है और मसला हल होने तक चलेगी। उन्होंने बताया कि तीन मार्च को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चर्चा कर अगली रणनीति तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पानी की स्कीम बनेगी तो अलीखडड पर बनी दो दर्जन सिंचाई व पेयजल स्कीमों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा और हजारों की आबादी के समक्ष पानी का संकट पैदा होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। इसलिए अलीखडड का पानी बचाने के लिए संघर्ष जारी है लेकिन सरकार व जलशक्ति विभाग अभी तक इस मसले का समाधान नहीं निकाल पाया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन आगे भी यथावत जारी रहेगा।उधर, अलीखडड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रजनीश शर्मा ने कहा कि तीन मार्च को महापंचायत होगी जिसमें इस मसले पर गहनता से चर्चा की जाएगी। इस महापंचायत में प्रबुद्धवर्ग व आम जनता शामिल होगी। चर्चा के बाद अगली रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App