मत्स्य रिस्क फंड कमेटी के गैर सरकारी सदस्य ने सराहा बजट

By: Feb 23rd, 2024 12:45 am

नगर संवाददाता-चंबा
हिमाचल प्रदेश मत्स्य रिस्क फंड कमेटी के गैर सरकारी सदस्य जितेंद्र मैहरा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से पेश बजट को ऐतिहासिक करार दिया है। केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न करों से प्राप्त होने वाले धन की अदायगी न करने के बावजूद भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के संसाधनों के आधार पर ही आर्थिक प्रबंधन द्वारा एक बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में कर्मचारियों, पेंशनरों, सहित पंचायती राज व शहरी विकास से जुड़े प्रतिनिधियों ने कुछ-कुछ प्रावधान किया गया है। हरित ऊर्जा विकास व पशुधन से प्राप्त दूध के समर्थन मूल्य मे वृद्धि करके ग्रामीण आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का भी काम किया गया है।

युवाओं को स्टार्ट अप व विभिन्न क्षेत्रों मे रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं सुखाश्रय, समाज कल्याण आदि मे भी हर वर्ग तक बजट की पंहुच बनाने का काम भी बखूबी किया गया है। ओलंपिक, कामनवेल्थ, सहित एशियाई खेलों मे पदक लाने वाले खिलाडिय़ों की इनामी राशि बढ़ाकर, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्राम रोजगार योजना में दिहाड़ी बढ़ाकर अच्छा काम किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App