नोट करें … चंबा-भरमौर एनएच पर कब-कब चलेंगी गाडिय़ां

By: Feb 23rd, 2024 12:54 am

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
चंबा-भरमौर एनएच पर लूणा से खड़ामुख के हिस्से में 22 फरवरी से 31 मार्च तक सवेरे ग्यारह से बारह और शाम तीन से चार बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। भरमौर एनएच के ऊपरी हिस्से में निर्माणाधीन कांधी-मिंद्रा संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य के चलते पत्थर गिरने की संभावना के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा को लेकर उपायुक्त चंबा की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने खबर की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों भरमौर एनएच के ऊपरी हिस्से में कांदी-मिंद्रा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य चला हुआ है।

ऐसे में निर्माण कार्य के दौरान उपरी हिस्से से नीचे एनएच पर पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है। ऐसे में जान व माल के नुकसान की संभावना को शून्य करने के लिए उपायुक्त ने खड़ामुख से लूणा के बीच दोपहर व शाम को एक-एक घंटे वाहनों की आजवाही को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस सूचना को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा को इस समय के दौरान प्लान न करें। उन्होंने बताया कि कांधी से मिंद्रा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण पत्थर गिरने की संभावनाओं के चलते लोगों की सुरक्षा को लेकर लूणा से खड़ामुख के बीच एनएच 154-ए पर वाहनों के परिचालन को बंद किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App