कुल्लू अस्पताल में बढ़ी ओपीडी

By: Feb 22nd, 2024 12:10 am

मंगलवार को 680 तो बुधवार को 765 रोगी पहुंचे अस्पताल

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
सरकार! डाक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल हो रहे हैं। इनकी मांगों पर गौर की जाए, अन्यथा आने वाले दिनों में और दिक्कत आ सकती है। लगातार मौसम खराब होने से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सैंकड़ों मरीज उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब लोग भी सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि डाक्टरों की मांगों को गंभीरता से लिया जाए, अन्यथा मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं, डाक्टरों के पास भी 12 बजे के बाद खूब भीड़ होगी। बता दें कि मंगलवार को डाक्टरों की पहली पैनडाउन हड़ताल के दिन 680 मरीज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार को पहुंचे थे। लेकिन बुधवार को 765 मरीज उपचार के लिए यहां पहुंचे। यानि पिछले दिन से 85 मरीज अधिक यहां पर उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए आए।

इमर्जेंसी का आंकड़ा अलग है। लिहाजा, मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। डाक्टरों की पैनडाउन हड़ताल पर जाने से कई मरीज ट्रामा सेंटर का रूख कर रहे हैं। वहां पर भी मरीजों की भीड़ लग रही है। जनरल मेल ओपीडी 116 में 53, जनरल फिमेल ओपीडी 125, चिल्ड्रन ओपीडी में 51, ऑर्थो में 124, डेंटल 46, आई ओपीडी में 88, ईएनटी ओपीडी में 74, सर्जरी में 51, मेडिसिन ओपीडी 97, स्किन में 52 सहित गायनी ओपीडी में मरीज उपचार को पहुंचे। सुबह साढ़े 11 बजे तक 353 मरीजों की पर्चियां बनी थी। जबकि शाम तक आंकड़ा 765 पहुंचा। लिहाजा, मरीजों को सुबह के दौरान डाक्टरों की अढ़ाई घंटों की पैनडाउन हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेश चंद ने बताया कि 12 तक अढ़ाई घंटे डाक्टरों की पैनडाउन हड़ताल चल रही है। वहीं, 12 बजे के बाद डाक्टर ओपीडी में सभी मरीजों का चेकअप करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App