OTA Exam: पॉयलट आधार पर होगी ओटीए की परीक्षा; राज्य चयन आयोग 30 मार्च को करवाएगा एग्जाम

By: Feb 25th, 2024 9:41 pm

राज्य चयन आयोग 30 मार्च को करवाएगा एग्जाम, एडसिल कंपनी ने तय किए परीक्षा केंद्र

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर

भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के समय से लंबित पड़ी भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया को शुरू करने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। हालांकि राज्य चयन आयोग 30 मार्च 2024 को पहली परीक्षा आयोजित करनेे जा रहा है जो कि पायलट आधार पर है। इस परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड होगा। एडसिल कंपनी इसका आयोजन करने जा रही है तथा परीक्षा केंद्र भी कंपनी की तरफ से ही तय किए जाएंगे। आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि 30 मार्च को ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (ओटीए) पोस्ट कोड 1073 के पद के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ये पद पूर्ववर्ती कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 24 सितंबर, 2022 को जारी विज्ञापन संख्या 38-5/2022 के माध्यम से अन्य पोस्ट कोड के साथ विज्ञापित किए गए थे।

उन्होंने बताया कि ओटीए के पदों के लिए प्राप्त आवेदनों में से अस्वीकृत हुए आवेदनों की सूची सभी कारणों सहित वेबसाइट एचपीआरसीए. एचपी.जीओवी.इन पर अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवार विवरण के लिए इस वेबसाइट के डाउनलोड अनुभाग पर जा सकते हैं। आवेदन की अस्वीकृति के विरुद्ध अगर कोई उम्मीदवार अपना अभ्यावेदन यानी पक्ष रखना चाहता है तो वह इसे विज्ञापन में अपेक्षित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ चार मार्च तक राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय के ईमेल पते एचपी-आरसीए एट द रेट एचपी.जीओवी.इन पर भेज सकते हैं। ऐसा न करने पर उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App