परवाणू-कसौली सडक़ हुई चकाचक

By: Feb 20th, 2024 12:16 am

आईशर गेट के पास सडक़ दुरुस्त होने से फटाफट दौड़ी रही गाडिय़ां, राहगीर भी खुश

निजी संवाददाता-परवाणू
औद्योगिक नगर परवाणू की सडक़ों का जीर्णोद्धार अब शुरू हो गया है। इसी कड़ी में परवाणू का सबसे व्यस्त रहने वाला परवाणू-कसौली रोड लोक निर्माण विभाग द्वारा दुरुस्त करवा दिया गया है। इसी रोड पर आईशर गेट के पास स्थित सडक़ का एक हिस्सा अभी ठीक नहीं किया गया था, परंतु अब वह हिस्सा भी जल्द ही कुछ दिनों के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। खराब पड़े सडक़ के इस छोटे से हिस्से में टाइलिंग की जाएगी, क्यूंकि इस जगह पर पानी का बहाव और ठहराव अधिक रहता है टाइलें लगने के बाद पानी खड़े होने समस्या भी जल्द ख़त्म हो जाएगी और साथ के दुकानदारों व वाहन चालकों की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

परवाणू-कसौली रोड सबसे प्रमुख रोड है जो सेक्टर पांच उद्योगिक एरिया, रिहायशी इलाके, सेक्टर चार रिहायशी एरिया, ग्रामीण क्षेत्र धगड़, अंबोटा एवं नरियाल औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ता है। सेक्टर चार के इलाके में परवाणू के कई उद्योगपति एवं वीआईपी लोग रहते हैं, जिनका हर रोज इस सडक़ से आना-जाना लगा रहता है। वहीं उधर, लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता नरेश वर्मा ने बताया की जल्द ही आईशर गेट पर स्थित सडक़ का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया की आगे सेक्टर पांच के पास भी सडक़ का एक छोटा सा टुकड़ा टूटा हुआ है, उसका काम भी इसके साथ शुरू करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App