अंदर मरीज करते रहे इंतजार, बाहर डाक्टरों की हड़ताल

By: Feb 22nd, 2024 12:16 am

ओपीडी में डाक्टर न मिलने पर अस्पताल परिसर में बैठे रहे मरीज-तीमारदार, कुल्लू के चिकित्सकों ने सुनाई स्ट्राइक की व्यथा, मांगों को लेकर खोला मोर्चा

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
प्रदेश के चार जिलों कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी, पांगी के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाले क्षेत्रहीय अस्पताल कुल्लू में डाक्टरों की अढ़ाई घंटों की हड़ताल से जनता बेहाल है। वहीं, दूसरे दिन कुल्लू के डाक्टरों ने पैनडाउन हड़ताल के दौरान अपनी व्यथा मरीजों और तीमारदारों को सुनाई। वहीं, मरीज और तीमारदार डाक्टरों की जायज मांगों से पसीजे और इनके समर्थन में आगे आए और सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने की मरीजों ने भी गुहार लगाई।

डाक्टरों की अढ़ाई घंटे की हड़ताल दूसरे दिन में प्रवेश कर गई है। दूसरे दिन भी क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डाक्टरों की हड़ताल जारी रही। इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार करने आए मरीज और उनके साथ आए तीमारदार भी डाक्टरों के समर्थन में आगे आए। मरीजों और तीमारदारों ने कहा कि सरकार को डाक्टरों की मांगे माननी चाहिए। यह इनका हक है। हक की लड़ाई सभी लड़ते हैं। इनकी यह जायज मांगे हैं। सरकार इन मांगों को जल्द पूरा करें, ताकि मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

मरीजों और तीमारदारों ने भी किया समर्थन
बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के परिसर में पैनडाउन हड़ताल कर रहे डाक्टरों के साथ कुल्लू की जनता भी दिखी, जो यहां पर उपचार करनी आई थी। इस दौरान डाक्टरों ने भी मरीजों और तीमारदारों से समर्थन मांगा। लोगों ने पूरी तरह से डाक्टरों का समर्थन किया और सरकार से मांगे पूरी करने की मांग की है। जिला चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डा. कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि एनपीए बहाल को लेकर अढ़ाई घंटे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आज दूसरे दिन भी डाक्टरों की स्ट्राइक रही। जब तक सरकार मांगों को नहीं मानती है, तब तक अढ़ाई घंटे की पैनडाउन हड़ताल जारी रहेगी। सरकार से डाक्टर उम्मीद लगाए बैठी है कि सरकार जल्द मांगों को मानेगी। सरकार को डाक्टरों की मांगे माननी चाहती है। साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक काफी संख्या में डाक्टरों का उपचार होता है। सरकार को मांगे जल्द माननी चाहिए।

200 किलोमीटर दूर से आए
वरिष्ठ नागरिक माधो कैलाश शर्मा ने कहा कि डाक्टर पूरे हिमाचल में स्ट्राइक पर बैठे है। अस्पताल के प्रागण में सुबह से डाक्टरों की इंतजार रहे हैं। मुख्यमंत्री से मांग है कि डाक्टरों की मांगो को मानें ताकि इनकी हड़ताल से जनता को असुविधा न हो। जिला कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र आनी के च्वाई से आए डोला सिंह ने बताया कि आप्ररेशन होना है। 200 किलोमीटर दूर से जलोड़ी जोत होकर बर्फीली सडक़ से होकर यहां उपचार से आए हैं। जब यहां पहुंचे तो यहां पर डाक्टरों की हड़ताल चल रही है। सरकार को डाक्टर की मांगे माननी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App