बंजार विधानसभा क्षेत्र में जल्द भरें जाएं शिक्षकों के पद

By: Feb 23rd, 2024 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर-बंजार
प्रदेश में प्राइमरी अध्यापकों से लेकर महाविद्यालों के प्राध्यापकों के बड़ी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं। सरकार के लिए इन रिक्त पदों को भरना मुसीबत बना हुआ है। सरकार प्री-नर्सरी अध्यापक, गेस्ट टीचर व जेबीटी अध्यापकों की भर्ती को लेकर लगातार दवाब में है। गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने सदन में विधानसभा क्षेत्र के बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर सवाल रखा। सवाल के जवाव में बात सामने आई कि बंजार विधानसभा में कुल 464 स्वीकृत पदों में 109 पद ख़ाली चल रहे हैं। बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहनी व भलान में एक भी प्राध्यापक नहीं है जबकि बठाहड़ व सारी में केवल एक-एक प्राध्यापक है।

विधायक शौरी ने इस पर चिंता जताते हुए सरकार से इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का आग्रह किया है। विधायक शौरी ने कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों के अधिकतर पद रिक्त चल रहें हैं। विशेषतया दूर दराज के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पेश आ रही है। विधायक ने नवनियुक्तियों से पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर पद भरने की मांग रखी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App