ऊना महाविद्यालय में जल्द हो प्रधानाचार्य की नियुक्ति

By: Feb 8th, 2024 12:17 am

रिक्त पदों को भी भरने की मांग, एबीवीपी ने कार्यकारी प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन

स्टाफ रिपोर्टर-ऊना
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई द्वारा बुधवार को ऊना महाविद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य को एक चार सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इकाई अध्यक्ष विशाल ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ समय से ऊना महाविद्यालय में स्थाई प्रधानाचार्य का पद खाली चल रहा है, जिसके कारण महाविद्यालय के कई प्रशासनिक कार्य रुके पड़े हैं। अत: प्रदेश सरकार से मांग है कि जल्द ऊना महाविद्यालय में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की जाए। साथ ही महाविद्यालय में प्राध्यपकों के रिक्त चल रहे पदों को भी शीघ्र भरा जाए। इसके साथ लंबे समय से महाविद्यालय में लगे कुछ खराब सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाए जाएं और आवश्यकता के अनुसार महाविद्यालय में नये सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएं, ताकि शरारती तत्व महाविद्यालय परिसर में किसी अनहोनी घटना को अंजाम न दे पाएं।

इसके साथ उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शौचालयों की स्थिति बहुत ही दयनीय है, जिससे बीमारी का खतरा भी छात्रों को रहता है। अत: महाविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द लच्चर शौचालयों को ठीक करवाए व उनकी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उपरोक्त मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद कार्यकारी प्राधानाचार्य से मिली व उन्हें ज्ञापन सौंपा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर ऐसे ही छात्र मांगों के लिए आवाज उठाने का काम करती आई है और आगे भी निरंतर ही छात्र हितों के लिए काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन इन मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करता है, तो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App