थनेहड़ा मोहल्ले में भू-स्खलन वाले रास्ते पर लगी रेलिंग

By: Feb 16th, 2024 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
थनेहड़ा मोहल्ले में भूस्खलन के बाद मुख्य रास्ते की बनी समस्या का हल हो गया है। विश्वकर्मा मंदिर के सामने हुए भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए मोहल्ले के रास्ते पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रेलिंग लगा दी गई है। जिससे अब यहां से गुजरने वाले राहगीरों को जोखिम का खतरा नहीं होगा। बता दें कि इस समस्या को लेकर इसी वार्ड से मनोनीत पार्षद नितिन भाटिया ने मौके का दौरा कर जायजा लिया था। जिसके बाद उन्होंने इसे लेकर विभाग और प्रशासन से बात की थी। अब लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां पर रेलिंग का कार्य पूरा हो गया है। जुलाई और अगस्त माह में आई भारी बरसात के कारण यहां पहाड़ी दरक गई थी तथा लोगों के घरों को भी खतरा पैदा हो गया था। इसके साथ ही रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

विभाग ने समस्या को देखते हुए इस जगह पर डंगा लगाया है। इसके बाद भी यह पहाड़ी लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। पिछले दिनों हुई बारिश में भी यह पहाड़ी दरकने लगी थी, लेकिन डंगा लगने और रेलिंग लगने के बाद लोगों को कुछ सुविधा हुई है। वहीं इसके लिए मनोनीत पार्षद नितिन भाटिया ने लोक निर्माण विभाग और प्रशासन का आभार जताया है। उन्होंने कह कि वह हमेशा लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App