अरुणोदय स्कूल के मेधावियों पर बरसे इनाम

By: Feb 17th, 2024 12:55 am

वार्षिक समारोह में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से बांधा समां, मुख्यातिथि ने थपथपाई पीठ
कार्यालय संवाददाता-मंडी
मंडी शहर में स्थित अरुणोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी ने वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रोविजन डीएसपी रश्मि शर्मा ने शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्या भूषण अवस्थी ने मुख्यातिथि का स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने समस्त मेधावियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान बनना तथा नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने के लिए अभिभावकों तथा अध्यापकों का अहम रोल रहता है । इससे पहले प्रधानाचार्या ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।

बच्चों ने पहाड़ी नाटी, पंजाबी गानों के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिए शानदार नाटक प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या भूषण अवस्थी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों के अलावा प्रतियोगी परीक्षा के लिए बच्चों की तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल स्टाफ कड़ी मेहनत करता है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ में यामनी, पूजा, सुनीता, रूपेश, ममता, अनुराधा, निशा, लक्ष्मी, सौरभ, पूनम, मधु, दिप्ती, कल्पना, शैलजा, दिनेश, पूनम, कीर्ती, हंसराज, सविता, श्रद्धा सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App