पालमपुर की रिदम ठाकुर भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल

By: Feb 4th, 2024 9:46 pm

दिव्य हिमाचल टीम— पालमपुर

पालमपुर की बेटी रिदम सिंह ठाकुर ने भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल आर्मी ब्रांच बनकर हिमाचल को गौरवान्वित किया। रिदम ने भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएसबी) में दूसरा झटका है। रिदम के जज एडवोकेट जनरल बनने से कंडवाडी क्षेत्र के निवासियों में हर्ष की लहर है। रिदम ने सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद बीएससी कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की। इसके बाद कानून के एंट्रेंस टेस्ट में भी टॉप किया।

एलएलबी के बाद एलएलएम की परीक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की। इसके बाद एसएसबी केंद्र साउथ बंगलुरु, भोपाल एवं एसएसबी सेंटर इलाहबाद से पासआउट करके सेना में जाकर देशसेवा करने का सपना साकार कर लिया। रिदम सिंह ठाकुर के पिता लोकेंद्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ अधिवक्ता और मां ज्योति ठाकुर गृहिणी है। उनका बेटा वायुसेना का कमीशन हैदराबाद पास करके फ्लाइंग अफसर की ट्रेनिंग एयर डिफेंस कालेज लखनऊ से ले रहा है। रिदम सिंह ठाकुर ने कामयाबी का श्रेय माता-पिता व अध्यापकों को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App