समग्र शिक्षा अभियान…स्कूल प्रमुख होंगे प्रशिक्षित

By: Feb 17th, 2024 12:55 am

ढालपुर के अटल सदन में सरकारी स्कूलों के प्रमुखों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के अटल सदन में सरकारी स्कूल के प्रमुख को समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि स्कूल में किस तरह से नेतृत्व कार्यप्रणाली को मजबूत किया जा सके। इसके बारे में स्कूल के प्रमुख अच्छी तरह से प्रशिक्षित हो सके। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कार्यशाला का शुभारंभ किया गया, जिसमें उपमंडल आनी और निरमंड से आए विभिन्न स्कूलों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि स्कूलों में लीडरशिप के गुण को विकसित किया जा सके और किस तरह से स्कूल में नेतृत्व की क्षमता पर काम किया जा सकता है

। उसके बारे में भी शिक्षकों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक अजय कम्बोज ने बताया कि इस कार्यशाला में सभी स्कूल प्रमुखों को बताया गया है कि स्कूल में तैनात प्रधानाचार्य किस तरह से एक लीडर की तरह काम कर सकता है और स्कूल के विकास में किस तरह से अपनी भूमिका निभा सकता है। वहीं, स्कूल में किस तरह से क्लस्टर स्तर पर काम किया जा सकता है। उसे मजबूत करने के बारे में भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब शिमला में भी इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा और इस कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रधानाचार्य, हेडमास्टर, सीएचटी को भी आगामी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App