स्कूल कलस्टर का दायरा बढ़ा

By: Feb 28th, 2024 12:17 am

कलस्टर प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ब्वायज स्कूल हमीरपुर में चल रही कार्यशाला

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में क्लस्टर सिस्टम में बदलाव के साथ-साथ प्रभावी बनाने के निर्णयों को लागू करने के लिए मंगलवार को कार्यशाला के दूसरे दिन की अध्यक्षता उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अनिल कौशल ने की। बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक अशोक कुमार, स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर और विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौत्तम विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यशाला में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने क्लस्टर सिस्टम में किए गए बदलावों को जमीनी स्तर पर लागू करने के दिशा निर्देश दिए।

स्कूलों के लिए दायरा अब 300 मीटर से बढ़ाकर 500 मीटर कर दिया गया है। स्कूलों की भौगोलिक और अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखकर राहत भी प्रदान की जाएगी। बैठक में स्कूल हैड को अपने संसाधनों को प्राइमरी व मिडल स्कूलों के साथ सांझा करने के निर्देश दिए गए, ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके। सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 500 मीटर दायरे में आने वाले प्राइमरी व मिडल स्कूलों के छात्रों के साथ लाइब्रेरी, खेल मैदान, प्रार्थना सभा, साइंस-कम्पयूटर लैब, इत्यादि सांझा करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के स्टाफ को प्राइमरी व मिडल स्कूलों में जरूरत पडऩे पर भेजा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App