पहाड़ी में आग लगने से भेड़ें झुलसी, चार की मौत

By: Feb 18th, 2024 12:54 am

निजी संवाददाता-गुशैणी
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत पेखड़ी के गांव बाइटी की पहाड़ी पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और पहाड़ी पर चर रही कई भेड़ें इस भीषण आग की चपेट में आ गई। यह आग की लपटें नीचे नदी की ओर से ऊपर पहाड़ी की तरफ काफी आगे तक तेजी से बढ़ती गई। जीएचएनपी इको जॉन में स्थित नाही गांव के बाशिंदे इस पहाड़ी पर दिन के समय अपनी भेड़ बकरियों और पशुओं को चराने ले जाते हैं।

दोपहर बाद करीब तीन बजे जब हेत राम पुत्र देव ठाकुर गांव नाहीं की 35 भेड़-बकरियां यहां पर चर रही थी तो नीचे नदी की ओर से आग की लपटें बहुत ही तेजी से ऊपर की बढ़ी और देखते ही देखते कई भेड़ें आगजनी की शिकार हो गई। कुछ भेड़ बकरियां तो सुरक्षित बच गई जबकि कई बुरी तरह से झुलस गई है। इस घटना में हेत राम की चार भेड़ों की मौत हो गई जबकि कुछ लापता हैं। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जंगलों में आगजनी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के सख्त कदम उठाए जाएं ताकि पर्यावरण सुरक्षित बच सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App