नियमितीकरण की मांग के लिए एसएमसी शिक्षकों का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी

By: Feb 4th, 2024 12:02 am

 शिक्षकों ने सरकार को दी कक्षाओं के बहिष्कार करने की चेतावनी

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
राजधानी शिमला में कंपकपाती ठंड के बावजूद क्रमिक अनशन पर बैठे शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं। उपायुक्त कार्यालय के समीप नियमितीकरण की मांग को लेकर एसएमसी शिक्षकों का क्रमिक अनशन का आठवां दिन है। शिमला में शनिवार को बर्फबारी के दौरान भी शिक्षक धरने पर डटे हुए हैं। उनकी रजाइयां तक बर्फबारी और वर्षा में गीली हो रही हैं।

उन्होंने हवाघर में हवा और पानी को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं, लेकिन एसएमसी शिक्षक संघ ने तिरपाल लगाकर किसी तरह से अनशन स्थल को सूखा रखने के प्रयास किए है। शिक्षकों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक नियमितीकरण की मांग पूरी नही हो जाती बर्फबारी और कड़ाके की सर्दी में भी वे पीछे नहीं हटेंगे। शिक्षक संघ के अध्यक्ष निर्मल ठाकुर ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांग पर गौर नही किया गया तो एक दो दिन के भीतर वह कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App