जाणा में तूफान का कहर…कई घरों की छतें उड़ीं

By: Feb 22nd, 2024 12:16 am

चार घरों, तीन गोशाला, एक घराट, एक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र, एक प्राथमिक स्कूल और गार्ड खाने की उड़ी छतें, तूफान से गांव में लाखों का नुकसान

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू में अब मौसम कहर बरपाने लगा है। अब बर्फ के साथ-साथ तेज तूफान चलना आरंभ हो गया है। वहीं, आशियाने तेज बर्फीले तूफान की भेंट चढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू की ऊझी के तहत आते जाणा गांव में तेज बर्फीले तूफान ने घरों की छत्तें उड़ा डाली। नई, पुराने घरों के साथ, गौशाला, प्राथमिक स्कूल, आयर्वेदिक डिस्पेंसरी और वन विभाग के गार्डखाना की छत्तों को तूफान ने उड़ाया है। आपदा के कहर से यहां पर भारी नुकसान हो गया है।

जानकारी के अनुसार जाणा में 4-5 घरों की छत्तें पूर्ण रूप और आंशिक रूप से तेज तूफान से उड़ गई हैं। जबकि तीन गौशालाओं की छत्तों के साथ-साथ एक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्कूल और एक गार्ड खाना की छत्त तेज तूफान की भेंट चढ़ गई है, जिससे यहां पर ग्रामीणों सहित, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी स्टाफ, प्राथमिक स्कूल के बच्चे, स्टाफ आफत में हैं। लगातार मौसम खराब होने से सरकारी भवनों के साथ-साथ अन्य घरों को और खतरा बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App