पंचकूला में खुला तविस्वा ज्वेलर्स स्टोर, सेक्टर-20 साई मार्केट में अभिनेता बिन्नू ढिल्लों ने किया उद्घाटन

By: Feb 20th, 2024 12:05 am

कार्यालय संवाददाता — पंचकूला

बहुआयामी पंजाबी और बॉलीवुड अभिनेता बिन्नू ढिल्लों ने सेक्टर-20 पंचकूला से सटे चंडीगढ़ स्वीट, पीर मुछल्ला के सामने साई मार्केट में तविस्वा ज्वेल्स आउटलेट का शुभारंभ किया। ध्यान योग्य बात यह है कि तविस्वा ज्वेल्स एक ट्राइसिटी आधारित लेबल है और फ्रेंचाइजी मॉडल पर स्टोर खोल रहा है। यह पीर मुछल्ला स्टोर ब्रांड के फ्रेंचाइजी आउटलेट की श्रृंखला में पहला है। सोने और हीरे के आभूषणों की एक श्रृंखला के लिए एक विशेष स्टोर, तविस्वा ज्वेल्स के उद्घाटन के अवसर पर लैब ग्रोन डायमंड्स (एलजीडी) पर एक जागरूकता सत्र मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित किया गया। बिन्नू ढिल्लों ने कहा तविस्वा ज्वेल्स अन्य स्टोर्स से भिन्न है, क्योंकि इसकी अनूठी यूएसपी यह है कि यहां की ज्वेलरी की रेंज गुणवत्ता प्रदान करने के साथ-साथ किफायती भी हैं।

इस बारे में बताते हुए तविस्वा ज्वेल्स के पार्टनर रोहित बंसल ने कहा बनाने यानी मेकिंग के लिए हमारी श्रम लागत अन्य प्रतिष्ठित लेबलों की तुलना में 25-30 प्रतिशत कम है। इससे अन्य प्रसिद्ध ब्रांडों की तुलना में हमारी कीमतें 35-40 प्रतिशत कम हो जाती हैं। एक अन्य पार्टनर शिल्पी बंसल ने कहा हमने विशेष आभूषण संग्रहों की एक प्रदर्शनी शुरू करने की भी घोषणा की है जो 25 फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी के दौरान की गई खरीदारी पर कई ऑफर हैं। 25 फरवरी को एक लकी ड्रा की भी योजना बनाई गई है, जिससे हीरे की चेन जीती जा सकती है। गौरव गर्ग, जो एक पार्टनर भी हैं ने कहा तविस्वा ज्वेल्स स्टोर के सभी हीरे इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) और जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (जीआईए) के अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्रों द्वारा प्रमाणित हैं। ये प्रमाणपत्र दुनिया भर में स्वीकार किए जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App