सरकार ने योजनाओं के नाम बदलकर किया गुमराह

By: Feb 21st, 2024 12:10 am

स्टाफ रिपोर्टर-बंजार
मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा शनिवार को विधानसभा में बजट पेश किया गया। इसको लेक बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बजट में अपनी चुनावी गारंटियों को छूने तक का प्रयास नहीं किया है। बेरोजगारी पर यह बजट पूरी तरह से मूक है। पुरानी योजनाओं के नाम बदलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थाई नौकरियां का जिक्र तक नहीं किया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं ले लिए तैयारी कर रहे युवाओं के साथ यह धोखा है।

साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती कर अस्थाई नौकरी देकर यह सरकार युवाओं की शिक्षा व मेहनत के साथ खिलवाड़ कर रही है। पर्यटन संवर्धन के लिए कोई भी ठोस योजना नहीं है। प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए पिछले बजट में भी योजनाओं का जिक्र किया था परंतु व्यवहारिक रूप से इन योजनाओं पर नाममात्र कार्य भी नहीं है। बेहतर होता यदि मुख्यमंत्री धरातलीय जटिलताओं व व्यवहारिकता को मद्देनजऱ रख योजनाएं बनाते। प्रदेश की युवा व महिला शक्ति के लिए यह बजट निराशाजनक रहा है। पूर्व में बंद किए गए संस्थानों को पुन: बहाल करने की जनता की मांग को यह सरकार लगातार अनदेखा कर रही है। राजस्व बढ़ाने की बात कहने वाली सरकार इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं दर्शा पाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App