जुम्महार स्कूल को भवन मिलने का रास्ता साफ

By: Feb 16th, 2024 12:55 am

शिक्षा विभाग-मैहला विकास खंड कार्यालय,पंचायत की टीम ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर किया ओके
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
प्राथमिक पाठशाला जुम्महार को सरकारी भवन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को शिक्षा विभाग व मैहला विकास खंड कार्यालय व पंचायत की टीम ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर इसे ओके कर दिया है। इसके साथ ही भवन को शिक्षा विभाग के हैंड ओवर करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जल्द ही पाठशाला के बच्चों को अब नया भवन मिलेगा। इस कार्य को सिरे चढ़ाने में जिला परिषद सदस्य करियां वार्ड मनोज कुमार मनु की अहम भूमिका रही है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक पाठशाला जुम्महार को वर्षों बीत जाने के बाद भी सरकारी भवन नसीब नहीं हो पाया था। पाठशाला का लाखों रुपए की लागत निर्मित भवन का काम कुछेक कागजी औपचारिकताएं पूर्ण न होने के कारण शिक्षा विभाग के हैंड ओवर नहीं हो पा रहा था।

देखरेख के अभाव में नए भवन की हालत काफी खराब हो रही थी। इस कारण पाठशाला का संचालन मंदिर में किया जा रहा था। जिला परिषद सदस्य करियां वार्ड मनोज कुमार मनु ने इस मसले को सदन में उठाकर मामला प्रशासन के ध्यान में लाया था। इस पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने रिलीफ से दो लाख रुपए की राशि आधे- अधूरे निर्मित भवन की हालत में सुधार लाने को मंजूर कर दी। इस राशि से अब पंचायत ने भवन का मरम्मत कार्य आदि करके नई लुक प्रदान कर दी है। इस नवनिमित भवन के शिक्षा विभाग के हैंड ओवर होने की औपचारिकताएं पूर्ण होते ही इसमें कक्षाओं का संचालन आरंभ कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App