ऊना में पंचकर्म से हो रहा हजारों लोगों का इलाज

By: Feb 20th, 2024 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
जिला आयुष अधिकारी ऊना डा. ज्योति कंवर ने सोमवार को बताया कि जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय ऊना में समस्त सुविधा से सुसज्जित पंचकर्म की पद्धति से सैकड़ों मरीजों का इलाज किया जा रहा है तथा रोगी अपने स्वास्थ्य का लाभ उठा रहे है। जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय ऊना में पंचकर्म, क्षारसूत्र, कपिंग और मर्म थैरपी, होम्योपैथी आदि से सैकड़ों मरीजों का सफल इलाज किया जा रहा है। पंचकर्म को रोगी व्यक्ति के साथ-साथ स्वस्थ व्यक्ति भी अपना सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग द्वारा समय-समय पर बहुउद्देशीय नि:शुल्क कैंप ऊना के दूरदराज के क्षेत्र में लगाए जा रहे है तथा हड्डियों की जांच कैंप व योग कैंप समय-समय पर आयोजित किए जा रहे है। जिला आयुष अधिकारी डा. ज्योति कंवर के बताया कि डा. विनय जसवाल, डा. अमनदीप सोंखला, रोगियों का पंचकर्मा पद्वति से इलाज कर रहे हैं तथा क्षारसूत्र पद्धति से भंगदर, बावसीर का सफल इलाज डा. विनय जसवाल कर रहे है।

ऊना में अप्रैल 2023 से फरवरी, 2024 तक कुल 24 नि:शुल्क चिकित्सा कैंप लगाए गए है। जिसमें 10584 लाभार्थियों ने अपना स्वास्थ्य लाभ उठाया है। क्षारसूत्र पद्वति से अप्रैल 2023 से अब तक 80 मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका हैं। पंचकर्म पद्वति से विभिन्न प्रकार के कुल 502 प्रक्रियाओं जिसके तहत रक्तमोक्षन, मर्म चिकित्सा, जलोका, अग्निकर्म तथा कुप्पिंग द्वारा रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। जिला आयुष अधिकारी ऊना डा. ज्योति कंवर ने कहा है कि आयुष विभाग को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जिला ऊना में दो पंचकर्म रिजोर्ट खोलने का प्रस्ताव चल रहा है। जल्दी ही ऊना में दो पंचकर्मा रिजोर्ट खोले जाने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App