बर्फबारी से पटरी पर दौड़ा पर्यटन, मनाली-लाहुल में हिमपात जारी, कारोबार को बूस्टर डोज

By: Feb 21st, 2024 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली व जिला लाहुल में बर्फ बारी का दौर जारी है। बर्फ बारी से इलाके में बड़ी ठंड के चलते बीते दो दिनों से लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर है। ठंड इतनी अधिक है कि लोग घरों से बाहर न निकल पाने के चलते बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया है। हिमाचल प्रदेश में बीते रविवार से निचले इलाकों में बारिश हो रही है। तो वहीं ऊपरी इलाकों में बर्फ बारी का दौर जारी है। बर्फबारी और बारिश से प्रदेश के किसानों में भी खुशी की लहर है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में गेहूं सहित अन्य फसलें बेहतर होगी।

इसके अलावा सेब के लिए भी यह बर्फ बारी वरदान मानी जा रही है। जिला कुल्लू और लाहुल घाटी की बात करें तो यहां पर गत रविवार रात से ही बर्फ बारी का दौर जारी है और लाहुल घाटी पूरी बर्फ से ढक गई है। सोमवार को यहां सरकारी कर्मचारी भी अपने अपने कार्यालय पैदक बर्फ के बीच में पहुंचे। तो वहीं, पर्यटन नगरी मनाली के पलचान, सोलंगनाला, अटल टनल में भी बर्फ बारी जारी है। वहीं पलचान से आगे फि लहाल वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। ताकि सैलानियों सहित वाहन चालको को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। पर्यटन नगरी मनाली में हो रही लगातार बर्फबारी से घाटी के पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश है। क्योंकि फरवरी माह में बर्फ गिरने से यहां पर पर्यटन कारोबार में गर्मियों में भी तेजी आएगी और बाहरी राज्यों से भी सैलानी लगातार कुल्लू मनाली का रुख करते रहेंगे। अधिक बर्फ गिरने पर देर तक बर्फ टिकी रहेगी। ऐसे में सैलानी जब भी मनाली देरी से भी पहुंचेगें तो उन्हें यहां बर्फ देखने को मिले। बर्फबारी अधिक होने से सर्दियों में बर्फबारी के चलते ही अपना कारोबार करने वाले कारोबारियों को भी आर्थिकी मजबूती इससे मिल सकेगी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App