स्पोट्र्स सेंटर बरमाणा के लिए कल होंगे ट्रायल

By: Feb 28th, 2024 12:11 am

बिलासपुर। साई होस्टल बिलासपुर के ट्रेनिंग सेंटर में महिला वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए रोईंग, कायकिंग, कनोईंग के लिए ट्रायल का आयोजन 29 फरवरी को वाटर स्पोर्ट्स सेंटर बरमाणा में होंगे। यह जानकारी साई होस्टल बिलासपुर के प्रभारी विजय नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि रेजिडेंशियल स्कीम के तहत खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल के दौरान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में 12 से 14 साल के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसके लिए खिलाडिय़ों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल प्रमाण पत्र, फोटो सहित अन्य प्रमाण पत्र लाने होंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को किसी तरह का टीए, डीए नहीं दियाजाएगा। चयनित खिलाडिय़ों को निशुल्क रहने, खाने पीने की व्यवस्था, इंशोरेंस, स्वास्थ्य सुविधा, स्पोर्ट्स किट सहित अन्य योजनाओं का लाभ मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से आग्रह किया है कि इस ट्रायल में भाग लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App