लक्कड़मंडी, डैनकुंड में दो फुट हिमपात, बर्फबारी थमते ही प्रशासन ने व्यवस्था को बेहतर बनाने का छेड़ा काम

By: Feb 3rd, 2024 12:17 am

स्टाफ रिपोर्टर-डलहौजी
पर्यटक नगरी डलहौजी में बर्फबारी का दौर थमते ही उपमंडलीय प्रशासन ने लडख़ड़ाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम आरंभ कर दिया है। शहर की सडक़ों से जेसीबी मशीनों के सहयोग से बर्फ को हटाया जा रहा है। बर्फबारी के बीच बिजली व पेयजल व्यवस्था बेहतर रहना लोगों के लिए राहत की बात है। शुक्रवार को मौसम साफ होने के बाद दो दिन के बाद शहर के बाजार भी खुले दिखे। डलहौजी शहर में करीब एक फुट और ऊपरी क्षेत्रों लक्कड़मंडी व डैनकुंड में डेढ़ से दो फुट बर्फ गिरी है।

शुक्रवार को दिन भी डलहौजी में बर्फबारी का दौर जारी रहा। बर्फबारी के कारण शहर के तमाम अदंरूनी मार्ग बर्फ की सफेद चादर से ढक गए। शुक्रवार को मौसम साफ होते ही शहर के अदंरूनी मार्गों से बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर छेड़ दिया गया है। शहर के अधिकतर अदंरूनी मार्गों से बर्फ को हटा दिया गया है। उधर, शहर के होटल कारोबारी बर्फबारी को कारोबार के लिए संजीवनी बता रहे हैं। कारोबारियों के मुताबिक बर्फ देखने की चाहत में इस वीकेंड व आगामी दिनों में पर्यटकों के यहां पहुंचने से कामकाज गति पकड़ेगा। इधर, उपमंडलीय प्रशासन ने बर्फबारी के कारण मार्गो पर बढ़ी फिसलन के चलते वाहन चालकों से एहतियात के साथ ड्राइविंग करने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App