लडक़ों की 100 मीटर रेस में विक्रम प्रथम, नीरज रहे द्वितीय

By: Feb 17th, 2024 12:57 am

रामशहर कालेज में पांचवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन, प्राचार्य ने विजेता खिलाडिय़ों की दी बधाई

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
राजकीय महाविद्यालय रामशहर में पांचवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मेंं मुख्यातिथि के तौर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सिमरन ने शिरकत की। इस अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामशहर की प्राचार्य वंदना सेठी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई, इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़, लॉग जंप, हाई जंप, शॉटपुट थ्रो, जैवलिन थ्रो, लेमन स्पून रेस, थ्री लेग रेस और रस्साकसी आदि खेलों का आयोजन किया गया। 100 मीटर लडकों की रेस में विक्रम प्रथम, द्वितीय स्थान नीरज और तृतीय स्थान कैलाश ने प्राप्त किया। लड़कियों की 100 मीटर रेस में प्रथम नेहा, द्वितीय प्रिया, तृतीय मीनाक्षी ने प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में लडक़ों में प्रथम विक्रम, द्वितीय कैलाश और तृतीय स्थान नीरज ने प्राप्त किया। वहीं लड़कियों की 200 मीटर रेस में हेमपुष्पा प्रथम, तनु शर्मा द्वितीय और प्रिया तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर की लडक़ों की रेस में विक्रम प्रथम, नीरज द्वितीय और अनुज तृतीय स्थान पर रहे। वहीं लॉग जंप में नीरज ने प्रथम स्थान, दीपक कुमार ने द्वितीय स्थान और कैलाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों ने लॉग जंप में हेमपुष्पा प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय और हेमलता तृतीय रहीं। हाई जंप में लडक़ों में विक्रम प्रथम, दीपक द्वितीय और कैलाश तृतीय स्थान पर रहा। जैवलिन थ्रो में लडक़ों में दीपक प्रथम, विक्रम द्वितीय और अनुज ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लड़कियों में जैवलिन थ्रो में पूजा देवी ने प्रथम, सपना देवी ने द्वितीय और प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट थ्रो में विक्रम प्रथम, अनुज द्वितीय और नीरज तृतीय स्थान पर रहे तथा लड़कियों में पूजा देवी, प्रिया और मीनाक्षी कम्रश: प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहीं। लेमन स्पून रेस में सपना प्रथम, प्रिया द्वितीय और कर्मजीत तीसरे स्थान पर रहीं। थ्री लेग रेस में तनु शर्मा और सविता शर्मा की जोड़ी प्रथम, सपनादेवी और अमृता की जोड़ी द्वितीय तथा सुनीता देवी और किरण की जोड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए कुछ फन गेम का आयोजन भी किया गया, जिसमें रस्साकसी का आयोजन किया गया। 100 मीटर लडकों की रेस में विक्रम प्रथम, द्वितीय स्थान नीरज। महाविद्यालय की प्राचार्य ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए समस्त छात्रों को खेलकूद की समस्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। खेलों में भाग लेने से विद्यार्थी नशों के सेवन से दूर रह सकते हैं और एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में सहायक हो सकते हैं। इस दौरान खेलकूद समिति के संयोजक प्रो. सतविंद्र सिंह, प्रो. सुमन, संदीप कुमार, डीसी नेगी, डा. तनु कलसी, प्रो. ऋतु, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App