दून को मिली बीडीओ ऑफिस की सौगात

By: Mar 16th, 2024 12:17 am

सीपीएस राम कुमार ने पट्टा महलोग में खंड विकास अधिकारी कार्यालय का किया शुभारंभ, 24 पंचायतों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

टीम-बीबीएन, चंडी
सीपीएस राम कुमार चौधरी ने दून विधानसभा क्षेत्र की पंचायत बाडियां के पट्टा महलोग में खंड विकास अधिकारी कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पट्टा महलोग में खंड विकास अधिकारी कार्यालय खुलने से ग्राम पंचायत बढ़लग, कृष्णगढ़, जगजीत नगर, बाडियां, भावगुडी, बुघार कनैता, चंडी, दाड़वा, ढकरियाणा, घडसी, गोयला, नालका, बरोटीवाला, पट्टा नाली, मंधाला, सूरजपुर, कालुझंडा, कैंडोल, मंडेसर, साई, सौडी, भटोलीकलां, गुलरवाला, हरिपुर संडोली और जाडला के 61,816 लोग लाभांवित होंगे।

जिले में यह छठा खंड विकास अधिकारी कार्यालय होगा। इसके खुलने से ग्रामीणों को अब अपने विकास कार्य करवाने के लिए धर्मपुर और नालागढ़ जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सीपीएस का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और सीपीएस चौधरी राम कुमार का आभार जताया। वहीं सीपीएस चौधरी राम कुमार ने स्थानीय ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अपने बद्दी प्रवास के दौरान खंड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने की घोषणा की थी, जिसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया। सीपीएस ने कहा कि क्षेत्र में भारी वर्षा से जो मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे उन्हें शीघ्र ही उचित भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बरोटीवाला-बनलगी-सोलन मार्ग के विस्तारीकरण के लिए 200 करोड़ रुपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में खनन निधि से भी लगभग 2.50 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App