माजरा के पांच स्कूलों को पहुंचाई लाखों की सौगात

By: Mar 16th, 2024 12:17 am

शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी दभोटा ने स्कूलों को दान दिया पांच लाख 64 हजार का सामान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी दभोटा ने समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पंचायत माजरा के पांच सरकारी स्कूलों को लाखों की आवश्यक सामग्री प्रदान की। कंपनी ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पान्सिबिलिटी) के तहत माजरा पंचायत के गांव माजरा, बसोट और रामपुर स्थित पांच स्कूलों में पांच लाख 64 हजार कीमत की स्मार्ट डिजीटल बोर्ड, कंप्यूटर, प्रिंटर , कुर्सिंयां , टेबल, पंखे, डेस्क , सीसीटीवी कैमरे और सोलर लाइट्स इंस्टाल करवाई।

शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ अशोक शर्मा ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा पहले भी माजरा पंचायत में सीएसआर के तहत विकास कार्य करवाए गए है और भविष्य में भी कंपनी क्षेत्र में व समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करती रहेगी। पंचायत के प्रतिनिधियों ने सहयोग के लिए कंपनी का आभार जताया है। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी सुदर्शन सिंह, संजीव कपूर, मनीष चंद्रा, अजय ठाकुर , जयपाल चौधरी समुनलता सहित प्रधान बलविंद्र कौर, उपप्रधान तरसेम राणा, प्रीतम, कृष्ण सिंह, मदन, धर्मचंद और अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App