मुफ्त काउंसिलिंग, तीन लाख तक मिलेगा वजीफा

By: Mar 29th, 2024 12:55 am

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को, परीक्षा की तैयारियां पूरी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
हिमाचल के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेश के लिए 30 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोजित हो रही प्रवेश परीक्षा में कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ऑन स्पॉट पंजीकरण भी किया जा सकता है। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा एनसीआरटी के पाठयक्रम पर आधारित होगी, जिसे विद्यार्थी ने पिछली कक्षा में पढ़ा है। खास बात यह है कि प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हरेक विद्यार्थी को नि:शुल्क काउंसलिंग तो मिलेगी ही साथ ही प्रबंधन द्वारा तीन लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति जीतने का भी मौका दिया गया है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। गौर हो कि चंद सालों में ही अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने हरेक क्षेत्र में शानदार परिणाम दिए हैं। विद्यालय के कैंपस में ही विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा तो उपलब्ध है ही साथ ही जेईई नीट, एनडीए, एचपी सीईटी व यूआईआईटी की कोचिंग भी उपलब्ध करवाई जाती है। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के इच्छुक छात्र स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App