स्वास्थ्य शिविर में 58 लोगों ने करवाई जांच

By: Mar 16th, 2024 12:16 am

परवाणू की एसएनएस फाउंडेशन ने सेक्टर दो ट्रक यूनियन के पास लगाया शिविर

निजी संवाददाता-परवाणू
औद्योगिक नगर परवाणू की एक बड़ी समाजसेवी संस्था एसएनएस फाउंडेशन ने सेक्टर दो स्थित ट्रक यूनियन में स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में परवाणू की गुरु कृपा मेडिकोज ने शिविर में बहुमूल्य योगदान दिया। एसएनएस फाउंडेशन और गुरु कृपा मेडिकोज की डा. लालपथ लैब की टीम द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 58 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। वहीं इस दौरान 38 लोगों ने खून की भी जांच करवाई।

एसएनएस फाउंडेशन और गुरु कृपा मेडिकोज द्वारा हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. स्तेजा, एसएन एस फाउंडेशन से देवेंद्र शर्मा और संस्था का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। वहीं गुरु कृपा मेडिकोज की ओर से सचिन शर्मा विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर को लेकर गुरु कृपा मेडिकोज़ के संस्थापक सचिन शर्मा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस प्रकार के जनसेवा कार्य में हमने अपना योगदान दिया। सचिन शर्मा ने कहा की गुरु कृपा मेडिकोज़ समय-समय पर इस प्रकार के जांच शिविर आयोजित करता रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App