एक अरब 43 करोड़ में बिके बीबीएन में शराब के 125 ठेके

By: Mar 8th, 2024 12:17 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
आबकारी राजस्व जिला बीबीएन के तहत पांच मदिरा आबकारी इकाइयों के तहत 125 शराब के ठेकों के आबंटन की निविदा एवं नीलामी प्रक्रिया गुरुवार को बद्दी में संपन्न हुई। इस प्रक्रिया के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बीबीएन राजस्व जिला की पांच मदिरा आबकारी इकाइयों का आबंटन कुल एक अरब 43 करोड़ 37 लाख रुपए में हुआ। यह जानकारी आज बद्दी में राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त राजस्व जिला बद्दी सोमदत्त शर्मा ने दी। आबंटन प्रक्रिया की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की, जबकि राज्य एवं कर आबकारी (मुखालय) समाहर्ता के रूप में राज्य एवं कर आबकारी (मुख्यालय) पर्यवेक्षक के रूप में तथा राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त जिला बीबीएन सोमदत्त शर्मा इस अवसर पर उपस्थित थे। आबकारी उपायुक्त जिला बीबीएन सोमदत्त शर्मा ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उक्त पांच इकाइयों जिसके तहत 125 शराब के ठेके आते है की बिक्री के लिए आरक्षित मूल्य 1,26,53,01,951 की तुलना में 13.31 प्रतिशत अर्थात 16,84,02,201 रुपए की बढ़ोतरी हुईं है।

नालागढ़ इकाई के लिए अंतिम बोली 43 करोड़ 75 लाख रुपए की रही। खेम चंद को यह इकाई आबंटित हुई। इस इकाई के आरक्षित मूल्य 37,47,21,330 रुपए था जबकि सफल बोली 16.75 प्रतिशत अधिक गई। बरोटीवाला इकाई के लिए अंतिम बोली 18 करोड़ 15 लाख रुपए की रही। इस इकाई का आरक्षित मूल्य 15,43,94,299 रुपए थी, जोकि आरक्षित मुल्य से 17.56 प्रतिशत ज्यादा बोली लगाने वाले लेख राम को आबंटित हुई। सांई इकाई के लिए अंतिम बोली 30,31,04,152 रुपए की रही। भुपिंद्र कौर को यह इकाई आबंटित हुई। इस इकाई के आरक्षित मूल्य 26,35,68,830 रुपए था इस इकाई की बोली में 14.99 प्रतिशत की व़ृद्धि दर्ज की गई। स्वराजमाजरा इकाई के लिए अंतिम बोली 23 करोड़ 16 लाख रुपए की रही। हंस राज मैहता को यह इकाई आबंटित हुई। इस इकाई का आरक्षित मूल्य 20,13,10,490 रुपए था जबकि सफल बोलीदाता ने आरक्षित मुल्य से 15.05 प्रतिशत अधिक बोली लगाकर यह इकाई अपने नाम की। किशनपुरा इकाई के लिए अंतिम बोली 28 करोड़ रुपए की रही। इस इकाई का आरक्षित मूल्य 27,13,07,002 रुपए था जिसे आरक्षित मुल्य से 3.20 प्रतिशत अधिक पर गुरमेल सिंह ने अपने नाम किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App