लोकसभा चुनाव में सिरमौर में 4200 कर्मचारी देंगे सेवाएं

By: Mar 29th, 2024 12:54 am

जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों के 589 पोलिंग बूथों पर करवाएंगे जाएंगे मतदान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
सिरमौर जिला प्रशासन ने देश की 18वीं संसद के लिए सातवें चरण में होने वाले एक जून को मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला के चार लाख मतदाता 589 पोलिंग बूथ पर शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला सिरमौर के पांच विधानसभा क्षेत्र में 4200 कर्मचारी तथा सुरक्षा कर्मी मतदान संपन्न करवाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार या पांच कर्मचारी, एक पुलिस जवान तथा एक होमगार्ड जवान सुरक्षा में तैनात होगा। इसी के साथ ही 58 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र की श्रेणी में हैं, जहां पर सीआरपीएफ के जवान तैनात होंगे। एक मतदान केंद्र पर चार सीआरपीएफ जवानों की तैनाती होगी। इसी के साथ ही देश भर के विभिन्न राज्यों में कार्यरत केंद्रीय कार्यालय, भारतीय थल सेना, वायु सेवा और नौसेना में कार्यरत जिला 3188 कर्मचारियों को सर्विस इलेक्ट्रोल भेजा जाएगा।

पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा जिला सिरमौर में इस बार 26 पोलिंग बूथ नए बनाए गए हैं। जिला में इस बार पांच जनवरी तक 4,00,792 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 77492 वोटर, नाहन में 86029 मतदाता, श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र 74890 मतदाता, पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 85347 तथा शिलाई में 77034 मतदाता के वोट बने हैं, जबकि वोट बनाने की अंतिम तिथि चार मई तक है। सिरमौर जिला में 2,09,004 पुरुष मतदाता, 1,91,785 महिला मतदाता तथा तीन जेंडर मतदाता हैं। जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 124 मतदान केंद्र, नाहन में 121, श्रीरेणुकाजी में 130, पांवटा साहिब में 104 तथा शिलाई में 110 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपन वोट का प्रयोग करेंगे।

जिला के 10 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारियों पर मतदान का जिम्मा होगा। इसी के साथ ही देश भर के विभिन्न राज्यों में कार्यरत केंद्रीय कार्यालय, भारतीय थल सेना, वायु सेवा और नौसेना में कार्यरत जिला 3188 कर्मचारियों को सर्विस इलेक्ट्रोल भेजा जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर युवा कर्मचारी तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र पर विकलांग कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। इन कर्मचारियों के उपर 61 सेक्टर ऑफिसर तथा 12 मजिस्ट्रेट ऑफिसर तैनात किए गए हैं जोकि चुनाव की सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। चुनाव में कर्मचारियों, ईवीएम मशीन और वीवीपेट को मतदान केंद्र पर लाने और वापिस सहायक निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचाने के लिए 263 वाहनों का प्रयोग किया जाएगा, जिसमें 106 बसें, 145 छोटे वाहन तथा 12 ट्रक शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App