गलत बिल जारी करने पर 5.16 करोड़ जुर्माना, चीमा की ‘बिल लाओ-इनाम पाओ’ स्कीम के तहत विक्रेताओं पर कार्रवाई

By: Mar 11th, 2024 12:06 am

वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा की ‘बिल लाओ-इनाम पाओ’ स्कीम के तहत विक्रेताओं पर कार्रवाई

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ स्कीम के अंतर्गत गलत बिल जारी करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध की गई अहम कार्रवाई का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गलत बिल जारी करने के लिए संबंधित विक्रेताओं पर कुल 5.16 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से 4.01 करोड़ रुपए का बड़ा हिस्सा वसूला जा चुका है, जोकि कर पालन और पारदर्शिता को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे यत्नों की दिशा में एक मील पत्थर है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ स्कीम की सफलता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब तक इस योजना में हिस्सा लेने वाले 1403 विजेताओं को 56.58 लाख रुपए के इनाम दिए जा चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह स्कीम, जो उपभोक्ताओं को ‘मेरा बिल ऐप’ के द्वारा अपने खरीद बिलों को अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करती है, को 21 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा जारी किए जाने के बाद से ही लोगों का भरपूर समर्थन मिला है।

वित्त मंत्री ने आगे बताया कि ऐप पर अपलोड किये गए 65,443 बिलों में से 1,512 बिलों की गड़बड़ी के लिए संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए थे और इनमें से 642 नोटिसों का निपटारा किया जा चुका है। वहीं, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा कर राजस्व प्रणालियों को बेहतर बनाने में इस योजना के प्रभाव और लक्ष्य को प्राप्त करने में आम लोगों की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया। वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि मेरा बिल ऐप के स्वरूप 108 नयी जीएसटी रजिस्ट्रेशनें भी हुई हैं, जिससे कर पालन में सकारात्मक रुझान की झलक मिलती है। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कि यह योजना न केवल राज्य के कर ढांचे को मज़बूत करती है बल्कि उनको हर महीने 10,000 रुपए तक के इनाम जीतने का मौका देती है। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने यह भी स्पष्ट किया कि पैट्रोलियम उत्पादों (कच्चा तेल, पेट्रोल, डीजल, उड्डयन टर्बाइन फ्यूल और प्राकृतिक गैस), शराब, राज्य से बाहर की खरीददारी और व्यापार से व्यापार के लेनदेन के बिल इस स्कीम के लिए योग्य नहीं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App