पंजाब को आज करोड़ों की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी 2675 करोड़ के प्रोजेक्ट ऑनलाइन करेंगे समर्पित

By: Mar 11th, 2024 12:06 am

REWARI, FEB 16 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi addressing a gathering after laying the Foundation Stone of various Projects in Rewari on Friday. UNI PHOTO-54U

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को पंजाब को 2675 करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों की सौगात देंगे। इसमें नेशनल हाईवे, रेलवे ओवर ब्रिज व एक्सप्रेस-वे से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन प्रोजेक्टों से जहां आम लोगों को जीवन आसान होगा, वहीं इलाके में विकास का पहिया भी घूमेगा। पीएम वर्चुअल तरीके से परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। हालांकि इसके लिए चंडीगढ़ के एक थियेटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां से भाजपा नेता इस प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। भाजपा के सीनियर नेता अनिल सरीन ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अब तक पंजाब को 13345 करोड़ रुपए की सौगात दी है। इस प्रोग्राम को यादगार बनाने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। पीएम मोदी इस दौरान 939 करोड़ की लागत से समराला चौक से लुधियाना नगर निगम तक बने 13 किलोमीटर लंबे एलिवेटिड हाईवे का शुभारंभ करेंगे।

मलोट से अबोहर व साधुवाली सेक्शन हाईवे नंबर, एनएच-62 का उद्घाटन भी इस दौरान होगा। यह करीब 65 किलोमीटर लंबा है। इस प्रोजेक्ट पर 918 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा 367 करोड से बनाए गए 22.5 किलोमीटर लंबे मलोट मंडी डबवाली नेशनल हाईवे नंबर पांच का उद्घाटन होगा। 124 करोड़ से बने सतलुज दरिया के नंगल नजदीक बने फॉर लेन रेलवे ओवरब्रिज लोगों को समर्पित किया जाएगा। मोगा से मक्खू व हरिके तो खालड़ा तक दो लेन तक पुनर्वास व अपग्रेडेशन समेत दो मार्गों का 327 करोड़ लगात से ईपीसी मोड से एनएच -703बी के आरओबीएस 75-167 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App