टीम इंडिया त्रियूंड की खूबसूरती की हुई मुरीद

By: Mar 11th, 2024 12:17 am

इंग्लैंड के खिलाडिय़ों ने मांझी में फिर लगाई डुबकियां, सरफराज, मुकेश-आकाशदीप ने मैगी का उठाया लुत्फ

सिटी रिपोर्टर- मकलोडगंज
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने रविवार को धौलाधार के पहाड़ों की गोद में बसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर त्रियुंड की ट्रैकिंग की। भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाडिय़ों ने सुबह करीब सात बजे गलू से ट्रैकिंग शुरू की और 11 बजे त्रियंूड पहुंचे। इस दौरान भारतीय खिलाडिय़ों ने त्रियुंड की हसीन वादियों को निहारा। यहां के सुंदर वादियों के खिलाड़ी मुरीद हो गए। इसके साथ ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, तेज गेंदबाज आकाशदीप और युवा बल्लेबाज सरफराज अपने परिवार सहित मकलोडग़ंज-भागसूनाग के साथ-साथ वाटरफाल के ऊपर स्थित शिवा कैफे में स्वादिष्ट मैगी का आनंद लिया। इस मौके पर उन्होंने करीब एक घंटे तक यहां की खुबसूरती को निहारा। इस दौरान उन्होंने सुंदर वादियों मे फोटो क्लिक किए। भारतीय टीम बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी भागसूनाग में घूमने पहुंचे।

यहां बताते चलें कि कुदरती पानी के छोटे से तालाब तथा वाटरफाल के करीब स्थित शिवा कैफे देशी तथा विदेशी सैलानियों के घूमने की पसंदीदा जगह है, तथा यहां होने वाले क्रिकेट मुकाबलों के दौरान भारतीय तथा विदेशी टीमों के खिलाड़ी अक्सर यहां पहुंचते है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रिकेट खिलाडिय़ों ने इस दौरान मैगी, कॉफी पी तथा पिज्जा खाया। खिलाडिय़ों ने ऊंचे पहाड़ों की पृष्ठभूमि में कई सेल्फियां लीं, और यहां के नजारों को कैमरों में कैद किया। इसके साथ ही भारत व इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने धर्मशाला-मकलोडगंज और भागसूनाग की वादियों में गुपचुप तरीके से खूब सैर-सपाटा किया है। मकलोडगंज, संग धर्मशाला स्टेडियम के वीडियो-फोटो भी अपलोड कर रहे हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App