जम्मू-कश्मीर से हटेगा अफस्पा, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अमित शाह ने कर दिया बड़ा ऐलान

By: Mar 28th, 2024 12:12 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर से आम्र्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट (अफस्पा) पावस लिया जाएगा और वहां से केंद्रीय सुरक्षा बलों की जल्द वापसी होने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब सामान्य कानून-व्यवस्था के प्रबंधन के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ही काफी होगी, इसलिए आर्मी और सीआरपीएफ को वापस बुला लिया जाएगा। शाह ने ये बातें जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय बलों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शाह ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर से आम्र्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट (अफस्पा) को वापस लेने पर भी विचार किया जाएगा। माना जा रहा है कि शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं के आगे बड़ा दांव चल दिया है। अमित शाह ने इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद की स्थितियों पर भी आंकड़ों के साथ बात की।

उन्होंने बताया कि किस तरह आर्टिकल 370 के खात्मे से पाकिस्तान परस्त अलगाववादी तत्व किनारे लग गए और शासन-प्रशासन में जन भागीदारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 2019 के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में भारी कमी आई है। शाह के इन बयानों के पीछे जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बड़ा संदेश छिपा है। चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने का निर्देश दिया है, इस आलोक में केंद्रीय गृह मंत्री के ये संदेश बहुत मायने रखते हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय बलों की मौजूदगी और अफस्पा लागू होने के कारण काफी सख्ती बरती जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को लगता है कि उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में भी पूरी आजादी हासिल नहीं है। हालांकि, आतंकवादी और अलगाववादी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना बेहद जरूरी है। यही वजह है कि प्रदेश में अफस्पा लगाया गया। अब जब आतंकियों और उनके आकाओं पर नकेल कसने में बहुत हद तक सफलता मिल रही है तो केंद्रीय बलों की वापसी का रास्ता तैयार होने लगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App