किसानों के लिए मिलकर योजना बनाएं सभी विभाग

By: Mar 22nd, 2024 12:58 am

बजौरा में हुआ वैज्ञानिक सलाहकार समिति का 38वां वार्षिक सम्मेलन, नई तकनीकों से खेती करने पर बल
स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
जिला कुल्लू कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक सलाहकार समिति का 38वां वार्षिक सम्मेलन बजौरा में हुआ। इस मौके पर साल भर की गतिविधियों की समीक्षा की। सिके साथ साल 2024-25 में की जाने वाली गतिविधियों पर भी रणनीति तैयार की गई। इस कार्यक्रम में चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डा. डीके वत्स ने विशेष तौर पर शिरकत की। इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डा. एस के उपाध्याय, निदेशक प्रसार डा.वीन कुमार सहित पहाड़ी कृषि अनुसांधान एवं प्रसार केंद्र के प्रभारी डा. विनोद शर्मा, डॉ देवलश, क्षेत्रिय बागबानी अनुसंधान केंद्र बजौरा की सहनिदेशक डॉ देवीना वैद्य सहित कृषि, पशुपालन, बागबानी, मत्स्य, वन, उद्योग कल्याण विभाग के साथ आत्मा व जिला कार्यक्रम अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक प्रगतिशील किसानों व समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद जोन-एक लुधियाना के प्रधान वैज्ञानिक डा. राजेश राणा भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

केवीके कुल्लू की प्रभारी डा. चंद्रकांता ने साल की गतिविधियों की रिपोर्ट को पेश किया। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र साल भर में किसानों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन ऑन-ऑफ फॉर्म स्तर पर आयोजित करता है। साथ ही किसानों-बागबानों को अन्य प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान करता है। इसके अलावा केवीके में विभिन्न प्रकार के शोध का कार्य भी चला है। मुख्यातिथि कुलपति डा. डीके वत्स ने कहा कि लगातार जनसंख्या बढ़ोतरी के कारण प्रति व्यक्ति कृषि भूमि लगातार कम हो रही है जो बड़ी चिंता और चुनौती है। कृषि जोत को लाभकारी बनाने के लिए नई तकनीकों को अपनाने की जरूरत है। कृषि के समग्र विकास के लिए सभी विभागों में सामजस्य बहुत जरूरी है और विभागों को किसानों के हित के लिए अपने-अपने कार्यक्रम एक दूसरे के साथ साझा करने चाहिए ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सके। उन्होने युवाओं से भी खेती से जुड़े रहने के लिए नई-नई कृषि तकनीकों को अपनाने का आग्रह किया। केवीके की प्रभारी डा.चंद्रकांता ने बैठक के सफल आयोजन के लिए सभी वैज्ञानिकों, विभागीय अधिकारियों व किसानों का आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App