सालाना जलसा… तकीपुर कालेज में छात्रों को बांटे पुरस्कार

By: Mar 21st, 2024 12:16 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने होनहारों का बढ़ाया मान-सम्मान

जिला संवाददाता- कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में डाक्टर एनएन शर्मा उपकुलपति श्री साई विश्वविद्यालय प्रदेश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर प्रचार्य डा. केएस अत्री ने वार्षिक प्रतिवेदन का मुख्यातिथि के माध्यम से विमोचन करवा कर प्रस्तुत किया। प्राचार्य डा. केएस अत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कालेज में 2023-2024 की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ने कहा कि यह महाविद्यालय क्षेत्रवासियों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। इस दौरन मुख्यातिथि ने शिक्षा, संस्कृति और खेल क्षेत्र में अव्वल रहने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीकॉम, बीएससी, प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, एवम तृतीय वर्ष के विद्यार्थी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी क्रमश: से सम्मानित हुए। बीए प्रथम वर्ष मोहित चौधरी, रॉबिन सिंहए कनिका, बीकॉम प्रथम वर्ष श्रुति, आंचल, निखिल, बीएससी प्रथम वर्ष सुनील, सुनंदा, कोमल, बीए द्वितीय वर्ष खुशी, प्रियंका, अंजलि, बीण्कॉम द्वितीय वर्ष निशा, सुहानी, खुशी, बीएससी द्वितीय वर्ष अंकिता, रितिका,बीए तृतीया वर्ष निकिता चौधरी, दीक्षा, अलिका, बीकॉम तृतीया वर्ष से बबीता, नितिशा, प्रियंका इत्यादि। गृह परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी सम्मानित हुए। पीयूषा एवं रितिक बेस्ट एथलिट के खिताब से सम्मानित हुए। क्लब एवं सोसाइटी, संस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी विद्यार्थियों को नवाजा गया। मुख्यातिथि डा. एनएन शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11000 रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए। संचालन का कार्य डा. अश्विनी शर्मा एवं प्रो.अमन वालिया ने किया। अंत में प्रचार्य डा. केएस अत्री ने मुख्यातिथि डा. एनएन शर्मा को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। समारोह समारोह के अंत में डा. भगवान दास ने मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App