टीजीटी तैनाती को चुनाव आयोग से मांगी मंजूरी, बैचवाइज आधार पर 1028 अभ्यर्थी हुए हैं सिलेक्ट

By: Mar 28th, 2024 9:36 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

टीजीटी बैचवाइज नियुक्ति के लिए शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने फाइल चुनाव आयोग की मंजूरी के लिए भेज दी है। इससे पहले मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी ने इसकी मंजूरी दे दी थी। स्क्रीनिंग कमेटी की 27 मार्च को हुई बैठक में इस मामले को लगाया गया था। टीजीटी बैचवाइज माध्यम से 1028 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं और इनका रिजल्ट भी घोषित हो गया है। अब अप्रैल महीने में इन्हें नियुक्ति दी जानी है। नियुक्ति देने के लिए चुनाव आयोग से मंजूरी मांगी गई है। यह फाइल दिल्ली तक जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद ही यह नियुक्ति मिलेगी। दूसरी तरफ जेबीटी और शास्त्री बैचवाइज भर्ती के मामले में अब भी हाईकोर्ट से अनुमति का इंतजार है। हाई कोर्ट ने चल रहे मामले के कारण नियुक्ति से पहले अनुमति लेने को कहा था। हाई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद चुनाव आयोग से दोबारा अनुमति लेनी होगी।

दरअसल प्रदेश के स्कूलों में टीजीटी बैचवाइज भर्ती का प्रोसेस पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन इस बीच आचार संहिता लग गई और रिजल्ट निकालने के बाद भी नियुक्तियां नहीं दी जा सकी। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के सैकड़ों पद खाली है। इस कारण सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से बीते साल अक्तूबर और नवंबर माह में टीजीटी की बैचवाइज काउंसिलिंग करवाई गई थी। 27 मार्च को स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक की गई थी, जिसमें प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव और शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में ये बैठक की गई, जिसमें ये तय किया गया कि इन भर्तियों की परमिशन चुनाव आयोग से मांगी जाए ताकि स्कूलों में जल्द से खाली पदों को भी भरा जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App