गई अकड़, चेहरे पर दिखा तनाव, सीबीआई कस्टडी में आते ही बदले आरोपी शाहजहां के हाव-भाव

By: Mar 11th, 2024 12:06 am

एजेंसियां— कोलकाता

संदेशखाली केस में गिरफ्तार हो चुका शाहजहां शेख अब बंगाल पुलिस से निकलकर सीबीआई के हवाले किया जा चुका है। सीबीआई संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीडऩ और ईडी अधिकारियों पर हमले को लेकर शेख से पूछताछ कर रही है। रविवार को बशीरहाट अदालत में सीबीआई ने शेख को पेश किया, जहां कोर्ट ने उसकी चार दिन की रिमांड मंजूर कर ली। गौर करने वाली बात यह है कि शेख के हाव-भाव महज चार दिन में ही बदले दिखाई दिए हैं। कोर्ट में पेशी के दौरान शेख के चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता था। 11 दिन पहले शेख की अकड़ अब पूरी तरह से गायब दिखी।

चार दिन पहले कोलकाता हाई कोर्ट के दूसरे आदेश के बाद बंगाल की सीआईडी टीम ने संदेखाली केस के पेपर और शहाजहां शेख को सीबीआई के हवाले किया था। इससे एक दिन पहले हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद सीबीआई की टीम को बंगाल पुलिस ने बैरंग लौटा दिया था। क्योंकि मामले में बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। हालांकि जब शीर्ष अदालत ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया तो बंगाल पुलिस को सीबीआई के हवाले करना पड़ा। शाहजहां शेख, को भले ही संदेशखाली केस के बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है लेकिन, वह मजबूत स्थानीय समर्थन के लिए जाना जाता है। रिपोट्र्स के मुताबिक, मामूली से प्रधान पद पर रहते हुए भी शाहजहां शेख का आदेश सांसद या विधायक के आदेश से ज्यादा तवज्जो रखता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App