विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, कांग्रेस के सभी 6 बागी मैदान में उतारे

By: Mar 26th, 2024 2:14 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—शिमला

हिमाचल में होने वाले उपचुनावों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने कांग्रेस से पार्टी में शामिल हुए छह पूर्व विधायकों को ही मैदान में उतारा है। यानी कि कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट दिए हैं। धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहुल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंद्र कुमार भुट्टो को उम्मीदवार बनाया है। इसी के साथ भाजपा में विरोध की ज्वाला भी भडक़ उठी है।

लाहुल-स्पीति से कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए रवि ठाकुर को टिकट देने पर जिला के सभी भाजपा पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस के छह अयोग्य घोषित बागी और तीन निर्दलीय विधायकों ने बीते शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा का दामन थामा था। गौर करने वाली बात यह है कि अभी निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष की ओर से मंजूर नहीं किए गए हैं। ऐसे में इनकी सीटों पर उपचुनाव के शेड्यूल पर भी पर बाद में स्थिति स्पष्ट होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App