कंडाघाट कालेज में मेधावी नवाजे

By: Mar 22nd, 2024 12:55 am

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने युवाओं का किया आह्वान, सभी पात्र वोटर अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाएं
निजी संवाददाता-कंडाघाट
राजकीय डिग्री कालेज में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने युवाओं का आह्वान किया कि सभी पात्र युवा अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाएं और देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए मतदान जरूर करें। उहोंने वार्षिक परीक्षाओं तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के इस लोकतंत्र के महापर्व में भी युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। युवाओं को मतदाता के रूप में सक्षम व सही प्रतिनिधि चुनने का यह अवसर हमारी समृद्ध लोकतांत्रिक परम्परा के कारण ही संभव हुआ है। ऐसे में सभी युवाओं को पूरे उत्साह के साथ मतदान में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाएं और अपने साथियों, परिजनों तथा परिचितों को भी इस दिशा में प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या पहली अप्रैल 2024 को 18 वर्ष के होने जा रहे हैं, वह सभी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएं। मनमोहन शर्मा ने निर्वाचन विभाग सोलन द्वारा स्थापित निर्वाचन सेल्फी प्वाइंट पर युवा छात्रों के साथ सेल्फी भी ली और सभी को मतदान करने एवं फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया। एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य व महाविद्यालय की प्राचार्य एवं स्वीप अभियान की प्रभारी प्रो. इंदिरा दरोच ने जि़ला निर्वाचन अधिकारी का स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। साथ ही मतदान के महत्व पर कविता पाठ भी किया। छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन वोट बनाने बारे भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्वीप के राजेश ठाकुर, हेमेंद्र शर्मा, बी.एल.ओ. सुपरवाइजर, बी.एल.ओ. जगदीश व निर्वाचन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App