टी-20 मुकाबले में बंगलादेश ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 से बराबर

By: Mar 6th, 2024 10:05 pm

सिलहट – कप्तान नजमुल शान्तो की 38 गेंदों में नाबाद 53 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बंगलादेश ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आज श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की लिटन कुमार दास और सौम्य सरकार की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। सातवें ओवर में पथिराना ने सौम्य सरकार 26 रन को आउट किया। इसके बाद नौवें ओवर में लिटन कुमार दास 24 गेंदों में 36 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गये। उन्हें भी पथिराना ने आउट किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नजमुल शान्तो पारी को संभाला और 38 गेंदों में नाबाद 53 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी। मो. तौहीद हृदोय 25 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश ने 18.1 ओवर में दो विकेट पर 180 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने दो विकेट लिये।

इससे पहले कामिंडु मेंडिस 37 रन, कुसल मेंडिस 36 रन और एंजलो मैथ्यूज 32 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका ने बंगलादेश को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था। आज यहां सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो शून्य का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सरकार ने कुसल मेंडिस को लिटन के हाथों कैच आउट करा दिया। कुसल मेंडिस ने 22 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाये। कामिंडु मेंडिस ने 27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से टीम के लिये सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुये। सदीरा समराविक्रमा सात रन, कप्तान चरिथ असलंका 14 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुये। एंजलो मैथ्यूज 32 रन पर और दसून शानका 20 रन पर नाबाद रहे। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। बंगलादेश की ओर से तस्किन अहमद, महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और सौम्य सरकार को एक-एक विकेट मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App