भुंतर की विश्वकर्मा कालोनी को मिला नया प्रवेश द्वार

By: Mar 10th, 2024 12:55 am

नगर पंचायत भुंतर की प्रधान ने किया नए गेट का लोकार्पण, खराब रास्ता भी कर दिया दुरूस्त
स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
जिला कुल्लू के भुंतर की विश्वकर्मा कालोनी के लिए नया प्रवेश द्वार बना है। उक्त नए प्रवेश द्वार का उद्घाटन शनिवार को नगर पंचायत की प्रधान मीना ठाकुर ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर नगर पंचायत के उपप्रधान अजय किशोर, पार्षद दिनेश शर्मा, पवन कुमार, उर्मिला, मनोनित सदस्य भूपेंद्र शर्मा और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। यह प्रवेश द्वार नगर पंचायत ने सौदर्यकरण की मुहिम के तहत स्थापित किया है। प्रधान मीना ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि ट्राइबल भवन व वार्ड नंबर दो-तीन को जाने वाला रास्ता हमेशा खराब रहता था। बारिश में कीचड़ के कारण यहां की जनता को आने जाने में बहुत परेशानी होती थी।

इस रास्ते को अब दुरूस्त कर दिया गया है तो साथ ही पांच लाख की लागत से प्रवेश द्वार गेट भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में विश्वकर्मा का एक मंदिर भी है और इसी कारण से इस कलोनी का नाम भी विश्वकर्मा कलोनी रखा गया है। उन्होने कहा कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में जो भी रास्ते खराब थे वहां पर पेवर लगाने के साथ इन्हे दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं इस मौके पर स्थानीय लोगों ने रास्ते को ठीक करने और प्रवेश द्वार को स्थापित करने के लिए नगर पंचायत का आभार जताया और कहा कि इससे अब यहां पर लोगो को दिक्कतें पेश नहीं आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App